जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, अकबरपुर में सीवर टैंक की शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा, एक की हालत नाजुक
कानपुर देहात, अमृत विचार। अकबरपुर के कन्हैया नगर में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक की शटरिंग खोलने के लिए उतरे ठेकेदार और तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से चारों को टैंक से बहार निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां ईएमओ ने परीक्षण के बाद तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे की हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी और एएसपी ने घटनास्थल के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर छानबीन की।
अकबरपुर के कन्हैया नगर मोहल्ले में रामनारायण का नया मकान निर्माणाधीन है। मकान में करीब एक माह पहले सीवर टैंक की ढलाई हुई थी। शनिवार को शटरिंग हटाने के लिए सबसे पहले ठेकेदार अमन टैंक में उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से वह बाहर नहीं निकल पाया। उसे बचाने के लिए उसके साथी मजदूर इसरार, मोबिन और सर्वेश भी टैंक में उतर गए, लेकिन ये तीनों भी बेहोश होकर गिर पड़े। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाकर बांस आदि के सहारे किसी तरह सभी मजदूरों को बाहर निकालवाया और फौरन एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमन, मोबिन और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि इसरार की हालत नाजुक बनी हुई है। जिला अस्पताल में अभी उसका इलाज चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर तहकीकात करने के बाद जिला अस्पताल गए। एसपी अरविंद मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच-पड़ताल में जहरीली गैस के रिसाव से मौतें होने की पुष्टि हुई है। हादसे की अभी जांच की जा रही है। अस्पताल में मजदूरों के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में गरजे सीएम योगी, कहा- शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली
