31 अगस्त से पुराने पीओएस होंगे बंद, पकड़े जाने पर कार्रवाई, जानिये कहां मिलेगी खाद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । उर्वरकों (खाद) की फुटकर बिक्री करने के लिए निजी व सहकारिता क्षेत्र में 1 सितंबर से नए पीओएस एल-1 मॉडल पूरी तरह से मान्य हो जाएंगे। पुराने पीओएस एल-0 से वितरण करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरे चरण में नए पीओएस केंद्र के एग्री स्टैक प्रणाली से जोड़ने की योजना है।

उर्वरक और अनुदानित बीजों की बिक्री के लिए नए पीओएस हाईटेक और मोबाइल की तरह एंड्रायड बनाए गए हैं। अधिक तकनीकी सुविधाओं से लैस इन पीओएस में किसानों के अंगूठा या अंगुली के पूरे निशान मैच करके आधार प्रमाणन होगा। पुराने पीओएस में 50 फीसदी तक निशान मैच होने पर आधार प्रमाणित होने पर विक्रेता उर्वरक बेच देते थे। पुराने पीओएस में बायोमीट्रिक के लिए अलग से डिवाइस लगती थी। नए पीओएस में अंगुली लगाने के लिए बायोमैट्रिक दिया गया है। अगले चरण में इसे एग्री स्टैक से जोड़ने की तैयारी है। किसानों का नाम, पता, बैंक खाता, जमीन, रकबा आदि विवरण डिजिटल प्लेटफार्म पर एकीकृत होने से बीज व उर्वरक निर्धारित मात्रा में ही खरीद पाएंगे। विक्रेता भी अधिक बिक्री या दूसरे के नाम बिक्री नहीं कर पाएंगे।

25 विक्रेताओं ने नहीं लिए नए पीओएस

सहकारी और निजी क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को 31 अगस्त तक पुराने पीओएस जमा करके नए लेने का समय दिया गया था। इसके बाद भी जिले में करीब 25 विक्रेताओं ने पीओएस नहीं बदले हैं। करीब 525 विक्रेताओं ने नियमों का पालन किया है। जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि एक सितंबर से पुराने पीओएस मान्य नहीं है। जिन विक्रेताओं ने नए पीओएस नहीं लिए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड 

संबंधित समाचार