School Closed Today: आज छुट्टी हैं? देख लें आपका स्कूल तो नहीं है बंद, पूरी लिस्ट यहां हैं
लखनऊ, अमृत विचारः लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के कारण देश के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई राज्यों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। विभिन्न राज्यों में 1 सितंबर से लेकर 3 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत और बरेली में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 और 2 सितंबर को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को सौंपी गई है।
वहीं, बरेली में भी भारी बारिश के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों में 1 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। पीलीभीत में दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
अल्मोड़ा में स्कूल और आंगनवाड़ी बंद
IMD के अनुसार, देहरादून ने 31 अगस्त को भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है।
इसके मद्देनजर अल्मोड़ा प्रशासन ने 1 सितंबर, 2025 को सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया है।
जम्मू में सभी स्कूलों में छुट्टी
जम्मू में भारी मानसून, भूस्खलन और बारिश के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 1 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य अगस्त से जम्मू के पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने और अचानक बाढ़ की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश: कई क्षेत्रों में स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम की खराबी और भारी बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 1 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिले के बंजार, कुल्लू व मनाली उप-मंडलों में सभी शिक्षण संस्थानों को 1 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
पंजाब: 3 सितंबर तक स्कूलों में छुट्टी
पंजाब में बाढ़ और लगातार बारिश ने हालात को और गंभीर कर दिया है। स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 3 सितंबर, 2025 तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। पहले यह छुट्टी 27 से 30 अगस्त तक थी, लेकिन मौसम की गंभीरता को देखते हुए इसे बढ़ाया गया है।
