UP Monsoon: बारिश का कहर, नीम के पेड़ की गिरी डाल... दबने से किसान की हुई मौत
रायबरेली, अमृत विचार। तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से मुश्किल बढ़ने लगी है। कहीं कच्चे घर गिर रहे तो कहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है। मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शौच के लिए गया किसान की घर लौटते समय बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे रुक गया। तभी पेड़ से एक डाल गिरी जिसके नीचे दबने से किसान की मौत हो गई।
सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मलियापुर निवासी घनश्याम साहू उम्र (52) मंगलवार को सुबह शौच के लिए गए हुए थे और वहां से वापस आ रहे थे। तभी खराब मौसम एवं तेज बारिश और आंधी के चलते एक नीम के पेड़ की डाल भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे दबकर घनश्याम की मौत हो गई।
परिजनों को सूचना मिली तो हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी नायब तहसीलदार डलमऊ वीरेंद्र कुमार एवं कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल को दी गई है। ग्रामीण प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि सुबह घर से शौच के लिए गए हुए थे और वहां से वापस आ रहे थे। तभी दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः UP: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 22 जनपदों में अलर्ट जारी
