अमेठीः एक पल में 80 लाख जलकर राख... मोहनगंज में बैट्री की दुकान में शॉर्टसर्किट से लगी आग
तिलोई अमेठी, अमृत विचारI मोहनगंज चौराहे पर स्थित सूरज बैट्री सर्विस की दुकान और फैक्ट्री में बीती रात शॉर्टसर्किट से आग लग गई। रात करीब 2 बजे पड़ोसी मोनू ने दुकान से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक हनुमान मौर्य को सूचित किया।
1.png)
हनुमान मौर्य भेलाई कला मोहनगंज के निवासी हैं। मौके पर पहुंचने पर दुकान और फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलता हुआ पाया गया। मोहनगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
1.png)
दुकान मालिक हनुमान मौर्य के अनुसार इस घटना में लगभग 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हल्का लेखपाल अनूप सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर ली गई है। मामले की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है।
यह भी पढ़ेंः UP: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, 22 जनपदों में अलर्ट जारी
