फर्जी  IAS अफसर लखनऊ में गिरफ्तार, पुलिस के सामने आते ही खुली पोल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अफसर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। फर्जी आईएएस अफसर ने पहले तो पुलिसकर्मियों को अर्दब में लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को शक हो गया और सख्ती करते ही फर्जी अधिकारी की पोल खुल गई। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी अफसर पर कार्रवाई की है।

दरअसल, पूरा मामला वजीरगंज थानाक्षेत्र स्थित शहीद स्मारक के पास का है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक कार सवार युवक ने चेकिंग के दौरान खुद को आईएएस अफसर बताया। पुलिसकर्मियों ने जब जानकारी ली तो पहले अर्दब में लेने के की कोशिश की, इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को एक फर्जी विजिटिंग कार्ड भी थमा दिया, लेकिन सिपाहियों ने जब कार के अंदर झांककर देखा तो उनका शक युवक पर गहरा गया। कार के अंदर दो लाल-नीली बत्ती रखी हुई थी। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में युवक टूट गया और उसने सच उगल दिया। वजीरगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आये युवक की पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है। आरोपित मूल रूप से मऊ के सराय लखंसी का रहने वाला है, जबकि मौजूदा समय में वह गोमती नगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ड बिलगेडियर कोट में रह रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है।

संबंधित समाचार