Bareilly : पूरे परिवार की डलवाई कमेटी, फिर ठगे 18.30 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में ठगों ने एक परिवार के सभी सदस्यों की कमेटी डलवा कर 18..30 लाख रुपये हड़प लिए। समय पूरा होने के बाद जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो जान से हाथ धोने की धमकी दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नीम वाली मठिया, सुर्खा बानखाना निवासी फैजी अली ने बताया कि वह बालाजी वीसी ग्रुप में करीब पांच साल से वीसी (कमेटी) डालता आ रहा है। ग्रुप का संचालन विजय कुमार करते हैं। हर माह की सात तारीख को बालाजी रेस्टोरेंट निकट बांके बिहारी मंदिर राजेन्द्र नगर में मीटिंग होती थी। उसने अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की कुल छह कमेटी डाली थीं, जिनकी समय अवधि मई में पूरा हो गई। 

आरोप है कि जमा धनराशि 18.30 लाख रुपये मांगने पर विजय टाल मटोल करने लगा। उसने जून में मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका फोन नहीं उठाया। 17 अगस्त को उनके घर गए तो उसके घर पर उसकी पत्नी डॉली मिली, जब उससे रुपये के लिए कहा तो उसने कपिल असनानी और जितेन्द्र असनानी उर्फ जीतू को बुला लिया। सभी लोगों ने आते ही गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि रुपये नहीं मिलेंगे जो करना है कर ले। इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार