Bareilly : दो भाइयों समेत पांच अपराधी छह माह के लिए जिला बदर
बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन रहे दो भाइयों सहित पांच अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया। डीएम ने बृहस्पतिवार को पांच पुराने गुंडा एक्ट के प्रकरणों में सुनवाई करते हुए आरोपियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की।
अपराधियों में आशिफ पुत्र अब्दुल कादिर (आशिफ उर्फ लंगड़ा) निवासी सुन्नीनगर बहेड़ी के विरुद्ध 24, तस्लीम उर्फ कलुआ पुत्र साबिर निवासी ग्राम मोहम्मदपुर एवं हाल निवासी शेखूपुर बहेड़ी के विरुद्ध 19, विशाल यादव पुत्र इंद्रपाल निवासी कलापुर, इज्जतनगर के विरुद्ध 7, विकास पुत्र इंद्रपाल निवासी कलापुर, इज्जतनगर के खिलाफ चार, नाजिम पुत्र निसार अली निवासी परतापुर जीवनसहाय इज्जतनगर के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, डीएम ने रति राम पुत्र राम लाल निवासी बिहारीपुर उर्फ शेखूपुर थाना भमोरा की मृत्यु के बाद शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
