बदायूं : निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे किनारे पानी भरे गड्ढे में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

विजय नगला, अमृत विचार। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। आधी रात युवक का शव निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे किनारे गड्ढे में भरे पानी में पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव पड़ौलिया निवासी अनिल कुमार (22) पुत्र तारा सिंह शनिवार को बाइक से किसी काम से गांव कौर गए थे। उनके परिजनों के अनुसार आधी रात निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर गांव बजरमैरी व कौर के बीच किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल कुमार की मौके पर मौत हो गई। आधी रात तक वापस न लौटने पर परिजन अनिल कुमार की तलाश में निकले। 

उनका शव गंगा एक्सप्रेस वे किनारे पानी भरे गड्ढे में पड़ा मिला। पास में उनकी क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी थी। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। रविवार को शव का पोस्मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि किसी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।

संबंधित समाचार