कानपुर : 470 मलिन बस्तियों में सपा चलाएगी जन जागरण अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में रविवार को पदाधिकारियों, कार्य समिति के सदस्यों, फ्रंटल, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, 78 वार्ड के अध्यक्षों, बूथ प्रभारियों और पीडीए मिशन की मासिक बैठक हुई। पदाधिकारियों के मुताबिक सरकारी स्कूलों को सरकार निजी हाथों में सौंपने का कुचक्र चलाकर 49 फीसदी आरक्षण से युवा पीढ़ी को वंचित करने और शिक्षा के क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने के कुचक्र रच रही है, जिसका विरोध समाजवादी पार्टी करेगी।

नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सपा 470 मलिन बस्तियों में जनसंपर्क अभियान का संचालन कर जन जागरण कर संघर्ष की रणनीति को अमली जामा पहनाएगी।  सपा ने 342 मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति कर दी है। उनका परिचय पत्र कार्ड 25 सितंबर को वितरित किया जाएगा, जिससे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम सुचारु रूप से चलाया जा सके और फर्जी मतदाता की पहचान हो सके। पार्टी का बीएलए घर-घर जाकर नए वोटर बनाने का कार्य करेगा। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों पर सामाजिक समानता और वोट के अधिकार को मजबूत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। 

कहा कि सरकार द्वारा महानगर की उपेक्षा करने की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं। घरों में गंदा व दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है, जगह-जगह सड़कें टूटी व गड्ढा युक्त है। कई जगहों पर गंदगी और नालियां बजबजा रही है। इस दौरान प्रदेश सचिव केके शुक्ला, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, नंदलाल जयसवाल, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, सत्यनारायण गहरवार, परमवीर गंभीर, रजत मिश्रा, सौरभ सिंह, अर्पित त्रिवेदी, दीपक खोटे, शादाब आलम, अरमान खान, रमेश यादव, इंद्रदेव सिंह, केके मिश्रा, शिवकुमार बाल्मिक, जमालुद्दीन जुनैदी, मुमताज मसूरी, आसिफ कादरी, सुधांशु मिश्रा, राकेश दीक्षित समेत आदि लोग रहे।  

पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से तैयारी करें 

सपा के ग्रामीण कार्यालय में जिला कार्यकारिणी व फ्रंटल संगठनों की मासिक बैठक हुई, जिसमे बूथ, सेक्टर व जोन गठन की प्रक्रिया, बीएलए के गठन पर विचार समेत आदि विषयों पर चर्चा की गई। ग्रामीण जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला ने कहा कि पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से तैयारी करें। हर स्तर पर मेहनत करने, सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी निभाने समेत आदि के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्रामीण जिला महासचिव जितेंद्र कटियार, सोमेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल सोनकर वारसी, साहिर हुसैन जाफरी, मगन सिंह भदौरिया, श्याम सुंदर यादव, रघुनाथ यादव, विकास कटियार, हरि प्रसाद कुशवाहा, कर्मवीर यादव, नसीम रजा, रितेश सोनकर समेत आदि लोग रहे।

संबंधित समाचार