Barabanki News: नागलीला मेले में विराट दंगल, संदीप ने तूफान को दी पटखनी
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। यूपी के बाराबंकी जिले के बदोसराय कस्बे में आयोजित पांच दिवसीय नागलीला मेला महोत्सव के अंतिम दिन विराट दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। रामलीला मैदान में आयोजित इस दंगल का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण कोटवाधाम के संदीप पहलवान और फर्रुखाबाद के तूफान पहलवान के बीच हुआ मुकाबला रहा, जिसमें संदीप ने नौवें मिनट में कमर ढाक दांव लगाकर तूफान को चित कर विजयी पायदान पर कब्जा जमाया। हरदोई, कानपुर, गोंडा, अयोध्या और फर्रुखाबाद सहित कई जनपदों से आए पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया। अन्य मुकाबलों में अलीमुद्दीन ने अनंतराम और जयवीर ने पूदन को हराया।
दंगल के सफल आयोजन में मेला कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार यादव की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में ज्योति गुप्ता, दयाशंकर शुक्ल, अकरम अंसारी, रामतेज सोनकर, रविंद्र अवस्थी, एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह बब्लू सहित कई गणमान्य लोगों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। दंगल में कृष्ण कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह 'पप्पी' सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। सुरक्षा के लिए बदोसराय पुलिस बल मुस्तैद रहा।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, एक आतंकवादी ढेर, जेसीओ घायल... ऑपरेशन जारी
