UP : बाढ़ शरणालय में गूंजी किलकारी, एडीएम ने बच्चे का नाम रखा बहादुर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। महानगर में गर्रा व खन्नौत नदी के जलस्तर बढ़ जाने से आई बाढ़ से अपने घरों से शरणालयों की शरण लिए परिवारों के सामने मुसीबते बनी हुई है, कोई बीमार है तो किसी को घर की चिंता सता रही है। इसी बीच कंपोजिट विद्यालय सुभाषनगर में बने बाढ़ शरणालय से एक खुशखबरी आई है, जहां पर एक शरणार्थी महिला गीता पत्नी संजीव ने बीती रविवार की रात एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। 

जिससे शरणालय में किलकारी गूंज उठी और वहां का माहौल खुशनुमा हो गया। रात में ही एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय ने बच्चे व उसकी मां का हालचाल जाना और प्रशासन की ओर से मदद भी पहुंचाई। सोमवार को जानकारी पर एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने भी उक्त शरणालय पहुंचकर जच्चा बच्चा दोनों की कुशलता जानी। साथ ही उन्होंने परिवार को बच्चे के लिए बेबी किट, मिठाई, फल वस्त्र व जरुरत का सामान इत्यादि उपलब्ध कराया और कहा कि किसी भी अन्य मदद की आवश्यकता हो तो अवगत कराएं। 

एडीएम ने नवजात बच्चे का नाम बहादुर रखा, उन्होंने कहा कि नाम रखने के पीछे का मकसद बच्चे व परिवार की हौसलाअफजाई है। एडीएम बोले कि जिला प्रशासन की ओर से हरसम्भव मदद की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार बदर सत्येंद्र कुमार, नायब तहसीलदार निशि सिंह, पार्षद विनय सक्सेना, लेखपाल विवेक त्रिवेदी आदि आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार