Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया सीएमओ का स्टेनो और वार्ड ब्वाय
शिकायत पर सीएमओ ऑफिस पहुंची विजिलेंस टीम, गिरफ्तार कर ले गई प्रयागराज
प्रतापगढ़, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का स्टेनो राहुल पटेल एवं वार्डब्वाय आलोक श्रीवास्तव को प्रयागराज की विजिलेंस टीम ने सोमवार दोपहर 2 बजे कार्यालय पहुंचकर 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों को विजिलेंस टीम अपने साथ प्रयागराज ले गई। मामले को लेकर सीएमओ ऑफिस में खलबली मची रही। कर्मचारियों को भनक भी नहीं लगी कि किसकी शिकायत पर कार्रवाई हुई। कार्रवाई के बाद विभाग में लोगों को जानकारी हुई।
सीएचसी पट्टी के पूर्व अधीक्षक एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर, प्रयागराज से शिकायत की थी कि वह बीते अगस्त से एक सितंबर तक अस्वस्थ रहे। इस कारण उनका वेतन नहीं निकल सका। 2 सितंबर को उन्होंने सीएमओ से 4 अगस्त से 1 सितंबर तक का चिकित्सीय अवकाश प्रदान करने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया।
प्रार्थना पत्र व चिकित्सा अवकाश प्रार्थना पत्र पर सीएमओ ने वेतन बाबू कृष्ण कुमार को आदेशित किया। इस क्रम में 4 सितंबर को जब अखिलेश ने कृष्ण कुमार बाबू से मिले तो उन्होंने बताया कि मेडिकल संबंधित सभी प्रपत्र स्टेनो राहुल पटेल के पास हैं, उनको ये प्रार्थना पत्र दे दीजिए। जब वह स्टेनो राहुल से मिले तो उन्होंने बताया कि इसमें 10 हजार रुपये का खर्च है। यदि 10 हजार रुपये दे देंगे तो उनका काम करा देंगे। यह बात उन्हें अच्छी नहीं लगी तो स्टेनो को सबक सिखाने की ठान ली।
स्टेनो राहुल ने पैसे के साथ उन्हें सोमवार को ऑफिस में बुलाया। विजिलेंस टीम प्रयागराज सीएमओ ऑफिस में 2 बजे पहुंची और विधिक कार्रवाई करते हुए स्टेनो राहुल पटेल एवं आउट सोर्सिंग कर्मचारी वार्ड ब्वाय आलोक श्रीवास्तव को घूस के रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज में विजिलेंस थाने में इसका मुकदमा दर्ज किया गया है।
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज के द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल उनसे संपर्क करें। हेल्प लाइन नं0-9454404859 एवं सतर्कता मुख्यालय का हेल्प लाइन नं.9454401866 है, जिसमें प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।
2024 में 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ी गई थीं एचईओ
इसके पूर्व प्रयागराज की विजिलेंस टीम ने 19 जुलाई 2024 को सीएमओ कार्यालय की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रयागराज की रहने वाली भावना भारती को 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। सीएमओ ऑफिस में तैनात इस अधिकारी ने एक पुलिस कर्मी से मेडिकल प्रतिपूर्ति पास करने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस के एसपी से की थी। प्रयागराज की रहने वाली भावना भारती कोहंड़ौर सीएचसी में एचईओ के पद पर तैनात थी। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार तत्कालीन सीएमओ रहे डा. एके श्रीवास्तव ने भावना भारती को सीएमओ कार्यालय में अटैच किया था।
