UP : टक्कर मारकर कार वाला फरार , हवा में उड़ा बाइक सवार...CCTV देखकर खड़े जाएंगे रोंगटे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। महिला थाना गेट के ठीक सामने मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बुलेट सवार खांडसारी निरीक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि वह बुलेट से करीब तीन फुट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना महिला प्रभारी ने सरकारी गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर भाग निकला।


 
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। खांडसारी निरीक्षक रविंद्र कुमार नौरंगाबाद चौराहा की तरफ से  सौजन्या चौराहा की तरफ जा रहे थे। महिला थाना के सामने सिकटिहा रोड से अचानक रोड पर आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि खांडसारी निरीक्षक बुलेट से करीब तीन फुट ऊपर उछलकर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कार चालक कुछ दूरी पर कार छोड़कर मौके से भाग निकला। 

मौके पर पहुंची थाना महिला पुलिस ने सरकारी गाड़ी से खांडसारी निरीक्षक को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला ने बताया कि एंबुलेंस आने में देर हो रही थी, इसलिए घायल निरीक्षक को थाने की सरकारी जीप से अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी तेज गति में थी और अचानक सामने से आकर बाइक से टकरा गई। 

घटना की खबर फैलते ही थाना परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात सुचारू कराया। निरीक्षक रविंद्र कुमार का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार