रामपुर : बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एकता तिराहे के पास हुआ हादसा

रामपुर, अमृत विचार: मंगलवार को एकता तिराहे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव तुमड़िया निवासी 28 वर्षीय शाकिर पेशे से किसान थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को 9:30 बजे वह बाइक से किसी काम से लालपुर की ओर जा रहे थे। एकता तिराहे पर पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। युवक को आनन फानन में अस्पताल  भेजा। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। वह घर के लिए रवाना हो गए।

ओवरलोड वाहन बन रहे हादसों का कारण
ओवरलोड वाहन बाइक सवारों के लिए हादसे का कारण बन रहे हैं। स्वार रोड पर दिन भर ओवरलोड वाहन दौड़ते रहते हैं लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। एकता तिराहे पर पहले भी  कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। लकड़ी या फिर रेत से भरे वाहन वहां से गुजरते रहते हैं।

संबंधित समाचार