Raebareli News: बोलेरो ने श्रमिक को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने हाइवे किया जाम, मची अफरा तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लालगंज/रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली-लालगंज हाइवे पर तेज रफ्तार बोलेरो ने रेल कोच कारखाना गेट के सामने श्रमिक को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक के समझाने बुझाने पर लोगों ने जाम खोल दिया।

कोतवाली क्षेत्र के कान्हमऊ  मजरे जमुवावा निवासी रामस्वरूप पाल (56 ) पुत्र बद्री प्रसाद आधुनिक रेल कोच कारखाने की एबी इंटरप्राइजेज में बतौर हाउसकीपिंग श्रमिक के रूप में फर्निशिंग विभाग में कार्य करता था। रोज की तरह सुबह 8 बजे वह रेल कोच के अंदर जाने के लिए सड़क के किनारे गेट नंबर 3 पर खड़ा था तभी रायबरेली की तरफ से आ रही बोलेरो ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

श्रमिक की मौत से रेल कोच कारखाने के कर्मचारियों और जनता के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और उपनिरीक्षक रविंद्र तिवारी के समझाने बुझाने पर लोगों ने जाम खोल दिया और आवागमन प्रारंभ हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी राजरानी और दो पुत्र अमित, अजय और चार पुत्रियां ममता ,सरिता, शिवानी और शालिनी को रोता बिलखता लगता छोड़ गया है। वही प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बोलेरो और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः रांची में फैला ISIS का आतंकी जाल... संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी दिल्ली स्पेशल सेल 

संबंधित समाचार