UP : खो नदी में नहाने उतरे तीन युवक डूबे, गोताखो कर रहे तलाश
बिजनौर, अमृत विचार। थाना शेरकोट क्षेत्र में बुधवार शाम खो नदी में नहाने उतरे तीन युवक डूब गए। सूचना पर पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। देर रात तक युवकों की तलाश जारी थी।
बुधवार शाम करीब 5 बजे शीनू (16) पुत्र काले, रौनक (15) पुत्र पवन और छोटू (21) पुत्र चीनी अपने तीन अन्य साथियों के साथ खो नदी किनारे लकड़ी लेने पहुंचे थे। इसी दौरान शीनू, रौनक और छोटू नहाने के लिए नदी में उतर गए। पानी गहरा होने के कारण तीनों डूब गए।
उनके अन्य साथी शोर मचाते हुए मदद के लिए दौड़े। थाना शेरकोट पुलिस, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई आई, लेकिन पूरी टीम लगातार तलाश में जुटी रही। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए।
