काम की बात:  सर्दियों से पहले कर लें अपनी AC की साफ सफाई, इन उपायों से अगली गर्मी में नहीं होना पड़ेगा  परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सितंबर का महीना चल रहा है और कुछ समय बाद सर्दियां दस्तक दे देंगी। सर्दियों में एसी का इस्तेमाल न के बराबर होता है। ठंड में इसकी जरूरत कुछ खास पड़ती नहीं, इसलिए लोग इसे सर्दियों के महीनों में बंद ही रखते हैं। ऐसे में यह लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इनमें कुछ खराबियां आ सकती हैं, लेकिन एसी को लंबे समय तक बंद रखने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि वह सालों तक सही से चलता रहे और बार-बार उसकी मेंटेनेंस पर पैसे न खर्च करना पड़े। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वे जरूरी बातें।

AC केयर टिप्स  

एसी की साफ-सफाई कर लें

सर्दियों में जब एसी लंबे समय के लिए बंद रहता है, तो उसके फिल्टर पर धूल-मिट्टी जम जाती है। बाद में इसे साफ करना काफी सिर दर्द वाला काम हो सकता है। ये गंदगी एसी की कूलिंग पर भी असर डालती है। इसलिए बेहतर होगा कि फिल्टर को अच्छे से साफ करके ही एसी को कवर करें।

एसी में जमा पानी निकलना न भूलें  

सर्दियों में जब एसी बंद करने का समय आए, तो पहले उसके अंदर जमा पानी निकाल देना सही रहता है। अगर पानी लंबे समय तक रह गया तो उसमें जंग लग सकती है और एसी के पार्ट्स खराब हो सकते हैं। ऊपर से गंदा पानी बैक्टीरिया को जन्म देती है, जिससे बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

एसी का प्लग निकाल दें 

कई बार शॉर्ट सर्किट की वजह से घर के कई इलेक्ट्रॉनिक सामान डैमेज होने का डर रहता है। इसलिए एसी को कवर लगाने के बाद उसका प्लग निकालना जरूरी है। इससे एसी में बिजली नहीं जाएगी और यह पूरी तरह से सेफ रहेगा।

आउटडोर यूनिट भी ढक दें

सर्दियों में एसी की आउटडोर यूनिट को भी ढक देना काफी फायदेमंद होता है। इससे उस पर धूल-मिट्टी या कोई गंदगी नहीं जमती।

ठंड में महीने में एक-दो बार एसी को ऑन करें

एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों के महीने में एक-दो बार एसी को थोड़ी देर के लिए ऑन कर देना चाहिए। इससे एसी की मशीन सही तरीके से चलती रहती है और गर्मी में अचानक खराब नहीं होती, लेकिन अगर आपने एसी की सर्विसिंग करवा कर उसे अच्छे से ढक दिया है, तो ये करना जरूरी नहीं।