भारतीय संस्कृति को दर्शाती कंतारा: चैप्टर 1: होम्बले फिल्म्स ने देश भर से जोड़े कारीगर , फिल्ल्म रिलीज़ को लेकर आया बड़ा अपडेट
मुंबई। होम्बले फिल्म्स ने कंतारा: चैप्टर 1 की भव्य दुनिया बनाने के लिए भारत के कारीगरों और संस्कृति का शानदार संगम किया है। होम्बले फिल्म्स की 'कंतारा: चैप्टर 1' एक बेहद अनोखी फिल्म है, जो ऐसे अंदाज से भारतीय संस्कृति को दिखाती है, जिसकी वो असल में हक़दार है। मेकर्स ने इस सोच को पूरा करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी है। होम्बले फिल्म्स की 'कंतारा: चैप्टर 1' जनता द्वारा सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है।
साल 2022 में आई 'कंतारा' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनकर सबसे बड़ी स्लीपर हिट बनकर उभरी, जिसे बाद इस प्रीक्वल से दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। यह फिल्म 'कंतारा' की दुनिया को बड़े पैमाने पर पेश करने के लिए तैयार है, जिसके लिए कारीगरों और क्रू के मेंबर्स ने अलग-अलग राज्यों से आकर फिल्म की पुरानी दुनिया को फिर से जिंदा करने में अपना ख़ास योगदान दिया है।
कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, पश्चिम बंगाल और बाकी जगहों से कारीगर और क्रू के मेंबर्स आए। हर कारीगर और क्रू मेंबर ने फिल्म की पुरानी दुनिया को फिर से जिंदा करने के लिए अपनी खासियत का कमाल दिखाया।यह कदम एक पहाड़ी की चोटी पर एक बहुत बड़े मंदिर के सेट को आकर देने के लिए उठाया गया था।
मेकर्स यह चाहते थे कि यह मंदिर का सेट लंबे समय तक रहे और दशकों तक इसे देखा जाए। अब इसके लिए उन्हें भारत भर के लोगों की ज़रूरत थी, ताकि वे इस कला को बनाने में अपना योगदान दे सकें।यह फिल्म दो अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी।
