कानपुर: दिनदहाड़े महिला को चाकू सटाकर नगदी व जेवर लूटे, चकेरी पुलिस बूथ से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े हुई वारदात
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी में बच्चे की फीस जमा करने जा रही महिला के चाकू अड़ाकर बदमाशों ने नगदी व जेवर लूट लिए। घटना पुलिस बूथ से कुछ कदम की दूरी पर हुई। महिला के शोर मचाने पर लुटेरों ने गला दबाकर जान की धमकी दी। महिला ने परिजनों व पुलिस को वारदात की सूचना दी।
जांच-पड़ताल के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। लाल बंगला की रहने वाली शिंकी शर्मा ने बताया कि वह अपने बच्चों की फीस जमा करने के लिए सुभाष रोड स्थित उसके स्कूल जा रही थीं। रास्ते में दो युवक मिले, जिसमें एक ने खुद को ज्योतिषी बताते हुए कहा कि वह वृंदावन से आए हैं।
उसने एक पता पूछा, जानकारी न होने उन्होंने मना कर दिया। शिंकी के अनुसार इसके बाद युवक उनके पीछे-पीछे सुभाष रोड मोड़ तक आया। जहां लाल बंगला पुलिस बूथ से पहले सन्नाटा पाकर उसने पीछे से उनकी पीठ पर चाकू अड़ा दी और नगदी के साथ जेवर उतारकर देने को कहा। उन्होंने विरोध किया तो लुटेरे ने पीछे से ही गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लुटेरे ने उनके कान के टॉप्स, मंगलसूत्र और 1500 रुपये, मोबाइल छीन लिया। शोर मचाने पर धमकी दी।
इसके बाद फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार दिनदहाड़े ऐसी घटना से वह डर गई थीं, इस पर सीधा घर पहुंची और परिजनों के साथ चकेरी पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की है। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज होगी। जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाएगा।
