असम को पीएम मोदी देंगे 18,530 करोड़ की सौगात, पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को असम के दरांग और गोलाघाट जिलों में 18,530 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री दरांग में मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल की आधारशिला रखेंगे। इन स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं पर कुल 570 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त, वे 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले 2.9 किलोमीटर लंबे नारेंगी-कुरुवा पुल की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही, 4,530 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 118.5 किलोमीटर लंबी गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जो असम के कामरूप और दरांग जिलों को मेघालय के री भोई से जोड़ेगी। मंगलदाई में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। 

प्रधानमंत्री शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारत रत्न भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद, मोदी गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ जाएंगे, जहां वे 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एक नए इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 7,230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ‘पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट’ की आधारशिला रखेंगे, जो 360 केटीपीए प्रोपलीन का उत्पादन करेगी। नुमालीगढ़ में उनका कार्यक्रम दोपहर 2.15 बजे शुरू होगा। 

प्रधानमंत्री मंगलदाई और नुमालीगढ़ में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद, वे रविवार शाम जोरहाट हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज... मैच से पहले देखें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल, इस टीम के लिए सुपर-4 की राह हुई कठिन

संबंधित समाचार