UP NEWS: कन्नौज का आनंद भवन पैलेस बना पहला लग्जरी होम-स्टे, जानें खासियत
लखनऊ, अमृत विचार: पर्यटन विभाग ने कन्नौज में तिर्वा स्थित आनंद भवन पैलेस को लक्जरी हेरिटेज होमस्टे के रूप में लांच किया है। यह प्रदेश का पहला लक्जरी होमस्टे है, जो कि इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के अमा स्टेज एंड ट्रेल्स ब्रांड के सहयोग से संभव हुआ है। गौरतलब है कि अमा के राष्ट्रीय पोर्टफोलियो में शामिल 150वां विरासत बंगला ‘आनंद भवन पैलेस’ बन गया है।
10.png)
सन 1929 में निर्मित और पांच एकड़ में फैला दिग्विजय नारायण सिंह के स्वामित्व वाला यह आनन्द भवन पैलेस कन्नौज रेलवे स्टेशन से मात्र चार किमी तथा लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 136 किलोमीटर दूर स्थित है। नया होमस्टे शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। आनंद भवन पैलेस में छह हेरिटेज सुइट बनाए गए हैं। यह हेरिटेज होम स्टे मेहमानों को फार्म-टू-टेबल भोजन, नेपाली स्वादों के साथ डिनर और खुले आसमान के नीचे बारबेक्यू नाइट जैसे विशेष अनुभव कराएगा।
9.png)
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार हेरिटेज आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि प्रदेश के हेरिटेज संपत्ति मालिकों से अपील है कि वे सरकार के साथ मिलकर विरासत को सहेजने में योगदान दें।

ऐसे प्रयास न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव भी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान का टेकऑफ फेल, बड़ा हादसा टला; सपा सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार
