रामपुर : टीईटी मामले में नहीं हुई सुनवाई तो दिल्ली का रुख करेंगे शिक्षक
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
रामपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि मामले में जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वो दिल्ली का रुख करेंगे।
ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने पुराने शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दी है। जिसके बाद से शिक्षकों में खलबली मची हुई है। 25 अगस्त 2010 एवं 29 जुलाई 2011 से पूर्व सेवारत को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्ति के उपस्थित शिक्षकों में आरटीई एक्ट लागू होने की तिथि से पूर्व के शिक्षकों पर टीईटी थोपने जैसे अन्याय पूर्ण फैसले से व्यथित होकर बुंदेलखंड में अब तक 2 शिक्षकों द्वारा आत्महत्या करने जैसी घटनाओं पर जबरदस्त रोष देखने को मिला। यदि इसके बाद भी भारत सरकार ने टेट प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की तो दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। शिक्षक लगातार टीईटी हटाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। जिसमें कहा कि कोई व्यक्ति, जिसके पास केंद्रीय सरकार द्वारा, अधिसूचना द्वारा प्राधिकृत किसी शिक्षा प्राधिकारी द्वारा यथा अधिकथित न्यूनतम अर्हताएं हैं। शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होगा। वहां केंद्रीय सरकार यदि वह आवश्यक समझे। अधिसूचना द्वारा शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए अपेक्षित न्यूनतम अर्हताओं को पांच वर्ष से अनधिक की ऐसी अवधि के लिए शिथिल कर सकेगी, जो उस अधिसूचना में विनिर्दिष्ट की जाए।स्पष्ट है कि अधिनियम की धारा 23 (1) एवं 23(2) अधिनियम के प्रारम्भ होने एवं उसके बाद नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति, भर्ती के लिए प्राविधानित किए गए हैं। पेंशनर एसोसिएशन, माध्यमिक शिक्षक संघ, रसोइया संघ, ग्राम प्रधान संघ आदि ने अपना समर्थन दिया।
कई संगठन लगातार कर रहे विरोध
टीईटी अनिवार्यता के विरोध में रामपुर जिले में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पिछले एक सप्ताह में चार संगठन विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व एक अन्य संगठन और उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नेतृत्व में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
