कानपुर न्यूज: घरेलू कलह व डिप्रेशन के चलते छह लोगों ने किया सुसाइड, परिजनों में चीख-पुकार
चार युवकों ने फांसी लगाकर दी जान, युवती व महला ने खाया जहरीला पदार्थ
कानपुर, अमृत विचार। घरेलू कलह, मानसिक तनाव और शराब की लत के चलते छह लोगों ने जीवन खत्म कर लिया। चार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की तो युवती व महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। फंदे से शव लटका देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा और पुलिस को खबर दी। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
हनुमंत विहार के केडीए कालोनी निवासी 27 वर्षीय राहुल सैनी पेशे से राजमिस्त्री था। चार साल पहले उसकी शादी बेनाझाबर की रहने वाली सपना से हुई थी। जिससे उसके एक बेटा नित्यांश है। परिवार में मां रमा, दो भाई अंकित व सौरभ हैं। पिता रमेश चंद्र ने बताया कि दो साल से बहू सपना मायके में रह रही है।
कई बार प्रयास कि वह साथ आकर रहे, लेकिन बात नहीं बनी। इससे बेटा मानसिक तनाव में रह रहा था। अक्सर उसका पत्नी से फोन पर विवाद होता था। शुक्रवार शाम को बेटा बाहर से आया और दही खाने की इच्छा जताई। उसकी मां ने खाना दिया। खाने के बाद कमरे में चला गया और देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह फंदे से बेटे का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। रमेश के अनुसार अगर बहू की कलह न होती तो उनका बेटा जिंदा होता। वहीं चकेरी के रामपुरम श्यामनगर निवासी 38 वर्षीय विजय वर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में भाई ब्रजेश, मां सोमवती देवी व एक बहन प्रीति शादीशुदा है। ब्रजेश के अनुसार मानसिक कमजोर होने के कारण विजय काम-धंधा नहीं करता था।
पिता को कैंसर है और मां भी अस्वस्थ रहती हैं। अकेले वह ही कमाने वाले हैं, इसलिए भाई की देखरेख नहीं हो पा रही थी। शनिवार भोर पहर उसने टीनशेड के एंगल में बिजली का तार बांधकर फांसी लगा ली। जब परिजन सोकर उठे तो शव फंदे से लटका देखा। सूचना पर पुलिस पहुंची। इसी तरह चकेरी के कांशीराम कालोनी सेक्टर-टू निवासी 28 वर्षीय अंकित सोनकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राइवेट कर्मी अंकित की शादी कालोनी की ही रहने वाली शिवानी से हुई थी, जो मौजूदा समय में देहरादून में रहकर ब्यूटी पार्लर का करती हैं। उनके चार साल का बेटा सक्षम है। साले दीपक ने बताया कि अंकित के पिता की मौत हो चुकी है, शालिनी छह माह से बाहर हैं। परिवार में मां सुमन ही उनके साथ रह रही थी।
शनिवार सुबह वह अंकित से मिलने गए तो पता चला कि कमरे में सो रहे हैं। जब वह दरवाजा धकियाकर अंदर घुसे तो शव फंदे से लटका पाया। परिजनों के अनुसार अंकित पत्नी से शहर आकर काम करने को कह रहा था, लेकिन पत्नी तैयार नहीं थी। इसी तनाव व अनबन के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है।
शराब के लती युवक ने पिता से झगड़कर दी जान
महाराजपुर के पुरवामीर गांव में 35 वर्षीय युवक भोला सिंह ने टीनशेड के पाइप से रस्सी बांध फांसी लगाकर जान दे दी। पिता प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की पंद्रह साल पहले मौत हो गई थी। करीब आठ साल पहले भोला का विवाह बांदा के जलालपुर की युवती से हुआ था, लेकिन बेटे की शराब की लत के कारण वह छह माह बाद ही मायके चली गई। तब नहीं लौटी। उसके बाद पिता-पुत्र अकेले ही रह रहे थे। प्रहलाद के अनुसार शुक्रवार दोपहर नशे की हालत में बेटे ने उन्हें मारपीट कर घर से भगा दिया था। वह गांव के बाहर बगीचे में बैठे रहे।
शनिवार सुबह सात बजे घर पहुंचे तो दरवाजे के पास खून पड़ा देखकर हैरान हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भोला का शव जमीन पर पड़ा था। चेहरे पर जख्म थे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। उन्होंने बताया कि बेटे ने फांसी लगाई थी, लेकिन रस्सी पतली व कमजोर होने के कारण टूट गई और वह वह गिर गया। जिससे चोट लगने पर अत्यधिक खून बहा, लेकिन नशे में होने के कारण वह उठ नहीं सका। इसी बीच उसकी जान चली गई। फिलहात पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रहलाद का एक बेटा कानपुर में रहता है, वह भी शराब का लती होने के कारण कोई वास्ता नहीं रखता।
युवती व महिला ने जहर खाकर दी जान
नर्वल के तुषौरा गांव निवासी राज साहू की 19 वर्षीय बेटी शालिनी ने दो सितंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसकी तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने समीप के अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर हैलट ले गए, जहां 19 सितंबर को उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार नजीराबाद के आरकेनगर, चूना भटिया निवासी अमोद राठौर की 30 वर्षीय पत्नी मंदाकिनी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
स्टेशनरी सेल्समैन अमोद ने बताया कि पत्नी अक्सर कहासुनी होने पर आत्महत्या की धमकी देती थी। पहले भी कई बार जहर खाने व फांसी लगाने के लिए प्रयास किया था। बीती 12 सितंबर को विवाद के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। मंदाकिनी को बेहोश देखकर दोनों बच्चों उन्हें सूचना दी, इस पर तत्काल समीप के अस्पताल ले गए। जहां से हैलट रेफर किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई।
