UP : दोस्तों संग नहाते समय शारदा नदी में डूबा किशोर,NDRF की कर रही तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भानपुर/बिजुआ। खेत देखने के लिए घर से गए गांव कचनारा निवासी 13 वर्षीय किशोर की शारदा नदी में डूबकर मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। तहसीलदार समेत कई अफसर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम नदी में किशोर की तलाश कर रही है, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।   

गांव मझौरा के मजरा कचनारा निवासी हीरालाल गौतम का खेत शारदा नदी के किनारे हैं। नदी इन दिनों तेजी से कटान भी कर रही है। हीरालाल गौतम का पुत्र शिवम गौतम (13) रविवार की सुबह करीब 8 बजे खेत देखने के लिए नदी की तरफ गया था। सुबह करीब 11 बजे लौटते समय शिवम अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा। तभी तेज बहाव में बह गया। दोस्त सूरज ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का तेज प्रवाह उसे रोक नहीं सका। साथी अंकुश ने मदद के लिए शोर मचाया, पर तब तक शिवम गहरे पानी में समा गया।

 दोस्तों ने उसके डूबने की सूचना परिवार वालों को दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वालों के साथ तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही भीरा प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह पुलिस बल के साथ और पलिया तहसीलदार ज्योति वर्मा मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चला रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी है, जबकि परिजन बदहवास हैं। तहसीलदार ज्योति वर्मा ने बताया कि किशोर खेत देखने गया था और नहाते समय हादसा हो गया। एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

शारदा की धार ने छीना मां का लाल
घटनास्थल पर मौजूद किशोर शिवम की मां का रो-रोकर हाल बेहाल था। शिवम गौतम रोज़ की तरह हल्की धूप में अपने खेत का हाल देखने निकला था। मां ने जाते वक्त पुकारा भी कि जल्दी लौट आना बेटा, दोपहर का खाना तैयार रहेगा। शिवम ने हंसकर सिर हिलाया और दोस्तों संग खेतों की ओर चल पड़ा। शिवम ने कपड़े समेटे और हंसते-खेलते पानी में उतर गया, लेकिन खेलते-खेलते अचानक तेज धार ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। दोस्त सूरज ने हाथ बढ़ाया, मगर नदी की बेकाबू लहरें किसी को मौका नहीं दे रही थीं। साथी अंकुश ने मदद के लिए चीख लगाई कि शिवम को बचाओ! पर शोर सुनकर जुटे लोग जब तक किनारे पहुंचे, शिवम आंखों से ओझल हो चुका था।

घर से लेकर गांव तक पसरा मातमी सन्नाटा 
जिस घर में सुबह शिवम के कदमों की आहट गूंज रही थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। मां की आंखें दरवाजे पर टिकी हैं कि शायद बेटा फिर लौट आए। मगर शारदा की गहराई ने उसका बचपन, उसकी मुस्कान और परिवार की उम्मीदें निगल ली हैं। गांव के बुजुर्ग कहते हैं कि शारदा इन दिनों खेतों को काट रही है। इससे धार बहुत तेज है। 

नहर में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव
लखीमपुर खीरी। अमृत विचार:  थाना खीरी क्षेत्र के गांव चाउपुर पड़री निवासी दुन्नी का 21 वर्षीय बेटा सानू गुरुवार की दोपहर से घर वपस नहीं लौटा। इससे परेशान परिजनों ने तलाश शुरू की। पता चला कि वह शारदा नहर में डूब गया है। करीब तीन दिनों तक चले सर्च अभियान के बाद शनिवार की देर रात उसका शव शारदा सहायक ब्रांच की 26 नं. पुल के नीचे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार