बलरामपुर : पति ने बेरहमी से पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पचपेडवा/बलरामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजुआ कला में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घरेलू विवाद के चलते राम पारस ने अपनी पत्नी सुनीता (42) को ईंट और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि रात करीब 10 बजे हुई इस हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई राजकुमार निवासी हरिहरपुर की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। मृतका की पहले शादी बरेली में हुई थी, जहां से उसकी एक बेटी है। करीब 15 वर्ष पूर्व उसकी दूसरी शादी राम पारस से हुई, जिससे उसका एक 15 वर्षीय बेटा है। वारदात के बाद परिजन और गांव वाले आक्रोशित हैं तथा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

संबंधित समाचार