Bareilly: देर रात तक गुलजार रहने वाले मुस्लिम इलाकों में शाम से पसर जा रहा सन्नाटा
बरेली, अमृत विचार। बवाल के बाद शहर की गलियों और मुख्य चौराहों पर फोर्स तैनात है। पुलिस लगातार उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सन्नाटा पसर रहा है, जिन स्थानों पर देर रात तक दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहती थीं, वहां अब शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है।
आजमनगर, पुराना शहर, जगतपुर और सैलानी क्षेत्र में चाय की दुकान से खाने के होटलों पर देर रात तक लोगों का जमावड़ा रहता था, वहां बुधवार रात करीब 9 बजे सन्नाटा नजर आया। लोगों ने बताया कि देर शाम ही दुकानदार दुकानें बंद कर चले जा रहे हैं। सैलानी में भी यही स्थिति दिखी। ज्यादातर दुकानदार दुकानें बंद कर घरों को जा चुके थे। कुछ खानपान की दुकान खुली थीं, जिस पर ग्राहकों की संख्या कम थी। पुलिस अफसर गश्त करते दिखे।
बीसलपुर चौराहे से जगतपुर पानी की टंकी की तरफ आने वाले रोड से लेकर कांकरटोला पुलिस चौकी समेत अन्य इलाकों में भी सन्नाटा मिला। शहामतगंज में भी बुधवार रात 9 बजे तक 90 फीसदी दुकानें बंद हो चुकी थीं। आजमनगर में 9:15 बजे होटल, जूता-चप्पल, कपड़े आदि की दुकानें बंद थीं। चौराहे पर फोर्स तैनात थी। खलील तिराहा, कुतुबखाना रोड, बांसमंडी आदि क्षेत्र में भी आम दिनों की तुलना में सन्नाटा नजर आया। दरगाह आला हजरत का मार्केट भी इन दिनों जल्दी बंद हो रहा है।
