ई-चालान की एपीके फाइल भेज व्यवसायी के खाते से उड़ाए 14 लाख
कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार: ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान की एपीके फाइल भेजकर साइबर जालसाज ने व्यवसायी के खाते से 14 लाख रुपये उड़ा लिए। इसके साथ ही पार्ट टाइम जॉब व क्लोन बनाकर रिटायर्ड सैन्यकर्मी समेत तीन के खाते से साइबर ठग ने 5.35 लाख रुपये पार कर दिए। साइबर ठगी के यह मामले साइबर थाना, चिनहट, पीजीआई व पारा के हैं। पुलिस चारों मामलों को दर्ज कर पड़ताल कर रही है।
गुडंबा के कुर्सी रोड स्थित पैराडाइज निवासी शाबान नूर ने बताया कि 1 सितंबर को व्हाट्सएप पर अंजाम नंबर से ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान के एपीके फाइल से मैसेज आया। क्लिक करते ही मोबाइल पर फाइल डाउनलोड हो गई। उसके बाद ओटीपी आने लगे। तकनीकी समस्या मानकर शाबान ने मोबाइल रीसेट कर दिया। इसके बाद जालसाज ने मोबाइल हैक कर खाते से कई बार में 14,06,758 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बलिया निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी गुलजार राम चिनहट में बेटे-बहू के पास थे। इसी दौरान साइबर जालसाज ने खाते से तीन बार में 3,08,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तेलीबाग के वृंदावन कॉलोनी निवासी आदित्य कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन जॉब का मैसेज आया। संपर्क करने पर जालसाज ने टॉस्क पूरा कराकर रुपये दिए। उसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर जोड़ा गया। वहां पैड टॉस्क के नाम पर पीड़ित ने 2.15 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। इसके अलावा पारा के बुद्धनगर निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को जालसाज ने खाते से 5 हजार रुपये गायब कर दिए।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने तालाब, चेकडैम के निर्माण व जीर्णोद्धार को जन आंदोलन में बदलने का किया आह्वान
