कानपुर में रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में किशोर सहित तीन की गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिठूर, नवाबगंज और रेलबाजार क्षेत्र में हुआ हादसा

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो में फंसकर युवक 20 मीटर तक घिसटता गया। सूचना पर परिजनों ने उसे हैलट में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।  वहीं रेलबाजार और नवाबगंज में हुए हादसे में दो की जान चली गई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की।

चौबेपुर के तातियागंज निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र कुशवाहा बिठूर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बस चालक थे। परिवार में पत्नी आरती, तीन बच्चे अभी, निशू व छोटू हैं। छोटे भाई अंतराम ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार सुबह वह ऑटो से स्कूल जा रहे थे। नारामऊ के पास सर्विस रोड पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो पलटते ही चालक कूदकर भाग निकला, जबकि वीरेंद्र करीब 15 से 20 मीटर तक घिसटते गए। शरीर पर गंभीर चोटें आई थी।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को खबर दी और उन्हें समीप के नर्सिंगहोम ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। हैलट में इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई। वहीं रेलबाजार में रेस्टोरेंट कर्मी की सड़क हादसे में जान चली गई। फिरोजाबाद के टुंडला भक्तीगढ़ी निवासी बनवारीलाल का 32 वर्षीय विजय कुमार रेलबाजार स्थित अमन के रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। रेस्टोरेंट कर्मियों ने बताया कि गुरुवार को वह स्कूटी से घंटाघर जा रहा था।

घंटाघर पुल के पास किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय को हैलट में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। साथियों ने बताया कि पहले विजय उसी रेस्टोरेंट में काम करता था, लेकिन छोड़कर चला गया था, अभी बीस दिन पहले ही फिर आया था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। हादसे की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।

नवाबगंज में तीसरे हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बिठूर के ईश्वरीगंज बैकुंठपुर निवासी कैलाश कुशवाहा का बेटा विकास गुरुवार को किसी काम से नवाबगंज आया था। तभी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने पारिवारिक से ही हादसा हुआ है, इसलिए समझौता हो गया। कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

1962 नंबर मिलाएं, एमवीयू करेगी कृत्रिम गर्भाधान... मोबाइल वेटरनरी यूनिट आएगी पशुपालकों के द्वार
Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा