लखनऊ में छठ पूजा की तैयारियां आरंभ, डीएम और पुलिस आयुक्त ने किया पूजा स्थल का दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छठ पूजा की तैयारियों का सिलसिला आरंभ हो गया है। पूजा स्थल, लक्ष्मण मेला पार्क में है। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर, डीएम विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बबलू कुमार ने छठ पूजा स्थल का दौरा किया।

डीएम ने नगर निगम और एलडीए के अधिकारियों से घाटों की मरम्मत और साफ-सफाई कार्य कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोमती नदी की सफाई के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। एलडीए के अधिकारी घाटों की मरम्मत कराएंगे। साफ-सफाई, सीढ़ियों की मरम्मत करा लें। 

डीएम ने  छठ पूजा के मद्देनजर मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, हाईमास्क, पार्किंग, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।  नगर निगम को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां घाटों पर गंदगी है-काई व जल कुम्भी और घास है-उसे हटाया जाए। जब महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उपस्थित होंगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े, इसके लिए नगर निगम को जल छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए। 

 इसके अलावा सभी घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, समुचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई कराएं। घाटों पर जहां पर पानी गहरा है, वहां पर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न आए। 

इसके अलावा घाटों के पास मोबाईल शौचालय कराई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहे। डीएम ने कहा कि सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पेय जल की व्यवस्था, स्वच्छता व सेनेटाइज़ेशन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराया जाए। 

निरीक्षण में नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिचाई विभाग और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार