Awards से कन्फर्म.. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का खुलासा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 100+ फौजियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारत ‘‘बॉलीवुड शैली की विचित्र पटकथा गढ़कर’’ इतिहास को ‘‘बदलने’’ की कोशिश कर रहा है। यह बयान भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई द्वारा मंगलवार को की गयी उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की सेना द्वारा मरणोपरांत प्रदान किए गए पुरस्कारों की सूची का हवाला देते हुए कहा कि समझा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पड़ोसी देश के 100 से अधिक सैनिक मारे गए। 

पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि यह ‘‘दुखद है कि एक परमाणु-सशस्त्र देश का सैन्य नेतृत्व गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहा है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय नेतृत्व बॉलीवुड शैली की विचित्र पटकथा गढ़कर इतिहास को अपनी पसंद के अनुसार बदलने की कोशिश कर रहा है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अनावश्यक शेखी बघारना और अनुचित बयानबाजी, दक्षिण एशिया में राष्ट्रवाद का एक नया चक्र शुरू कर सकती है और शांति व स्थिरता के लिए गंभीर परिणाम उत्पन्न कर सकती है।’’ 

उसने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘भारतीय सशस्त्र बलों और उनके राजनीतिक नेताओं को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान की जनता और उसकी सेना अपने देश की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम और संकल्पित हैं। किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब तेजी, दृढ़ता और तीव्रता से दिया जाएगा, ऐसा जवाब जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।’’ 

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कुछ दिन पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह के इस विवरण को दोहराया कि मई में हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने कम से कम 12 विमान खो दिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानियों ने संभवतः अनजाने में पिछले महीने 14 अगस्त को पुरस्कारों की सूची जारी कर दी थी और मरणोपरांत दिए गए पुरस्कारों की संख्या से हमें अब पता चलता है कि नियंत्रण रेखा पर उनके (सुरक्षाबलों के) हताहतों की संख्या भी 100 से अधिक थी।’’ 

उन्होंने सात से 10 मई के बीच चले संघर्ष के बारे में कहा कि सात मई को भारत द्वारा नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि दोनों देश के डीजीएमओ के बीच वार्ता के बाद भी पाकिस्तान ने ड्रोन भेजे लेकिन वे बेहद नाकाम रहे।

शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा था कि इन हमलों के कारण 9 और 10 मई की रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक हमले किए। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने सात मई को पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया। इन हमलों के कारण चार दिनों तक तीव्र झड़पें हुईं जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं। 

 

ये भी पढ़े : 

नवजात की हत्या कर नहर में फेंकने जा रही थी मां, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार