यूपी में छठ महापर्व को लेकर एडवाइजरी जारी....केवल निर्धारित व सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर एडवायजरी जारी की गई है। यह एडवायजरी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह ने जारी की है। बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर जनसुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं दुर्घटनारहित आयोजन के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से इसे जारी किया गया। डूबने से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि केवल निर्धारित एवं सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें। घाटों पर उतरते समय फिसलन व पानी की गहराई का ध्यान रखें। अपने परिवार, बच्चों एवं बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें। पुलिस, गोताखोर, स्वयंसेवक दल व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 या स्थानीय नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।

क्या न करें-

-नशे की हालत या थकान में पानी में न उतरें।
-अंधेरे या अनधिकृत घाटों पर पूजा न करें।
-धक्का-मुक्की, सेल्फी या शोरगुल से बचें।
तेज़ बहाव या गहरी जगहों पर न जाएं।

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: छठ पूजा तक घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर लगा डायवर्जन, जानें कहां से जाने से बचें

संबंधित समाचार