Gopashtami 2025: गौ-माता की पूजा और श्रद्धा का पर्व गोपाष्टमी कल, जानें शुभ मुहूर्त, योग और इस व्रत की खास जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी 30 अक्टूबर को को गोपाष्टमी मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि अष्टमी 29 अक्टूबर प्रातः 9:23 बजे से 30 अक्टूबर प्रातः 10:6 बजे तक रहेगी। ये दिन गो माता की पूजा और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त के लिए समर्पित है। हिंदू धर्म में गाय को देवी का स्वरूप माना जाता है। गोपाष्टमी पर गाय की पूजा करने से सौभाग्य, समृद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। 

मान्यता है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान श्रीकृष्ण अपने जीवन के छठे वर्ष में पहुंचे, तब उन्होंने माता यशोदा से जिद की कि वे अब बड़े हो गए हैं और गाय चराने जाना चाहते हैं। यशोदा ने उन्हें नंद बाबा से अनुमति लेने भेजा, और उसी दिन श्रीकृष्ण ने पहली बार गायों की सेवा और चरण किया। वह दिन ही गोपाष्टमी कहलाया। इसी कारण श्रीकृष्ण को गोपाल और गोविंद के नाम से जाना गया।

ये भी पढ़े : 

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’... दीयों की रोशनी में जगमगाएगी काशी, देव दीपावली की तैयारियां तेज