धुआंधार प्रचार...भरेंगे हुंकार , स्टार प्रचारक CM Yogi की बिहार में तीन जनसभाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक की भूमिका में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी ने एक्स पर लिखा " भारत की प्रेरणा भूमि बिहार की पावन धरा पर आज पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज संस्कार, सृजन और संस्कृति की पावन स्थली सिवान, वैशाली और भोजपुर की जनता-जनार्दन से संवाद करूंगा।समूचा बिहार एनडीए के सुशासन के साथ खड़ा है।" 

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बिहार की सभी 243 सीट पर दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। 

ये भी पढ़े : 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज