कवच संरक्षण प्लान से होगी बागों की देखभाल, ऑर्चर्ड लॉग का भी हुआ विमोचन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बागों की वैज्ञानिक कटाई-छंटाई के कार्य का शुभारंभ

लखनऊ, अमृत विचार: आम के बागों की देखभाल ''कवच संरक्षण प्लान" करेगा। बागों की वैज्ञानिक विधि से कटाई-छंटाई की जाएगी। शुक्रवार को काकोरी अंतर्गत अंधे की चौकी रोड पर मुख्य अतिथि व केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान के निदेशक डॉ. टी दामोदरन ने शुभारंभ किया। इस दौरान कवच संरक्षण प्लान ऑर्चर्ड लॉग का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम का संचालन अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने किया। मेटा एग्रो और अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति द्वारा आम के बागों की देखभाल और उत्पादकता में सुधार के लिए कवच संरक्षण प्लान की जानकारी बागवानों को दी गई। मेटा एग्रीटेक के संस्थापक मयंक सिंह और सुजीत सिंह ने इस पहल का नेतृत्व किया। बताया कि कवच संरक्षण प्लान के तहत वैज्ञानिक तरीके से बागों की कटाई-छंटाई, पोषण और कीट प्रबंधन किस प्रकार किया जाएगा यह बताया गया है। हर बाग का ऑर्चर्ड लॉग बुक, पेड़ों की जियो टैगिंग और डिजिटल मैपिंग के बारे की जानकारी व प्रयोग करना दर्शाया है। इसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ना और उनकी आय बढ़ाने में मदद करना है। इस दौरान निदेशक डॉ. टी दामोदरन ने तकनीकी सहयोग प्रदान करने की बात कही। कवच संरक्षण प्लान ऑर्चर्ड लॉग का भी विमोचन किया।

संबंधित समाचार