गठन के तीन वर्ष में एएनटीएफ ने 863 आरोपियों को भेजा जेल... वर्तमान में आठ आपरेशनल यूनिट सक्रिय, 303 मामले दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में एंटी नॉरकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 4 सितंबर 2022 को किया। पिछले तीन वर्ष के अंदर एएनटीएफ ने 863 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं 303 मामले दर्ज किये। वर्तमान में इसकी 8 ऑपरेशनल यूनिट (मेरठ, आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर) और छह थाने (बाराबंकी, गोरखपुर, मेरठ, सहारनपुर, झांसी, गाजीपुर) सक्रिय हैं।
आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार के मुताबिक एएनटीएफ के गठन के बाद से अब तक 303 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 11.67 किलो मारफीन, 54.81 किलो हेरोईन/स्मैक, 201 किलो चरस, 168 किलो अफीम, 15,096 किलो डोडा (पोस्ता), 18,938 किलो गांजा, 5.48 किलो मेफेड्रान, 2.07 किलो कोकीन सहित कुल 34,478 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 863 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं 27 प्रकरणों में 30 अभियुक्तों की कुल 4.66 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। सभी जिलों एवं कमिश्नरेट में एएनटीएफ के गठन के बाद ड्रम्स डिस्पोजल कमेटी का गठन कराया गया है। वर्ष 2023 में कुल 1,03,247 किलो, वर्ष 2024 में 51,397 किलो और वर्ष 2025 में अब तक कुल 1,06,614 किलो मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया है।
