गोंडा में जागरुकता रैली निकालकर यातायात माह का किया शुभारंभ, एसपी विनीत जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोंडा, अमृत विचार: वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए शनिवार से जिले में यातायात जागरुकता माह का शुभारंभ किया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट गाइड, पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान व स्कूली बच्चे शामिल हुए। सभी ने भारत माता की जय का जयघोष किया और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

MUSKAN DIXIT (32)

एसपी विनीत जायसवाल ने शहर के दौरान गुरूनानक चौराहे से इस यातायात माह का शुभारंभ करते हुए वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और हेलमेट जरूर लगाएं। वहीं कार चालकों से शीट बेल्ट‌ लगाने की अपील की गयी। एसपी ने पुलिस कर्मियों को भी यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और कहा कि सबसे पहले हमें यातायात नियमों का पालन करना होगा, क्योंकि जब पुलिसकर्मी के नियमों का पालन करेंगे तो दूसरे लोग भी आपको रोल मॉडल मानकर नियमों का पालन करेंगे। 

एसपी ने सख्त हिदायत दी की सभी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन करें और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ आनंद राय, नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी, यातायात उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद, एलबीएस कालेज के प्राध्यापक मनोज मिश्र समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार