बुलंदशहरः भाजपा नेता को छाती में लगी गोली, शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बुलंदशहर,अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद, शादी-ब्याह और जश्न के दूसरे मौकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग और मौतों का सिलसिला बरक़रार है। पश्चिमी यूपी के मरेठ में एक सप्ताह के अंदर हर्ष फायरिंग से दूसरी मौत की घटना सामने आई है। मेरठ में अक्सा के बाद अब भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी की गोली लगने से मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया और इसी के साथ हर्ष फायरिंग पर प्रभावी रोक को लेकर सवाल उठने लगे हैं। 

ताजा घटनाक्रम मेरठ मंडल के बुलंदशहर जनपद का है। पुलिस अधीक्षक नगर-शंकर प्रसाद के मुताबिक, ककोड़ थाना क्षेत्र के अजयनगर से एक बारात चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव पहुंची थी। सुग्रीव नाम के एक व्यक्ति द्वारा लाइसेंसी पिस्तौल से हर्ष फायरिंग की गई, जिसकी गोली धर्मेंद्र की छाती पर जा लगी। इलाज के लिए उन्हें नोएडा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। 

धर्मेंद्र को गोली लगने से बारात में अफरा-तफरी मच गई। शादी की खुशियों के बीच अचानक चीख-पुकार और मातम का माहौल बन गया। हर कोई हक्का-बक्का रह गया और घटना पर अफसोस-पछतावा करता नजर आया। 

सनद रहे कि इससे पहले मेरठ में इंटर पास एक अक्सा नाम की एक छात्रा की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई थी। वो घटना मेरठ के श्यामनगर 10 फुटा रोड पर हुई। अक्ससा के भाई अब्दुल समद के मुताबिक, कॉलोनी के हाजी शहनवाज के बेटे सुहेल की शादी थी। उनकी बहन अक्सा छत पर खड़ी बरात देख रही थीं। इस बीच हर्ष फायरिंग के दौरान अक्सा के पेट में गोली लगी। वह उन्हें बागपत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई थी। पुलिस नसे परिजनों की तहरीर पर दूल्हे समेत 20-25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अक्सा की मौत से जहां हर्ष फायरिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे। उसी बीच धर्मेंद्र की मौत की घटना सामने आ गई। खास बात ये है कि दोनों घटनाएं मेरठ क्षेत्र में ही हुई हैं, जहां अक्सर शादियों में भौकाल, रुतबा और दबदबा दिखाने का चलन आम देखा जा रहा है।

संबंधित समाचार