बरेली: कुतुबखाना ओवरब्रिज के लिए सर्वे को पहुंची बिजली विभाग की टीम को व्यापारियों ने घेरा, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर व्यापारियों के तेवर नरम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ओवरब्रिज बनने से पहले बिजली के तार व भूमिगत केबल को शिफ्ट करने के लिए सर्वे को गई टीम को लेकर व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। टीम का घेराव नोकझोंक करके कागजात भी छीन …

अमृत विचार, बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर व्यापारियों के तेवर नरम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ओवरब्रिज बनने से पहले बिजली के तार व भूमिगत केबल को शिफ्ट करने के लिए सर्वे को गई टीम को लेकर व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। टीम का घेराव नोकझोंक करके कागजात भी छीन लिए, जिसके कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदारों को बिना सर्वे वापस लौटना पड़ा।

इसके बाद कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण न करने के लिए टोली निकाली, जिसने सभी दुकानदारों के पास पहुंचकर अतिक्रमण न करने का अनुरोध किया। व्यापारियों की मांग है कि ओवरब्रिज से उनकी दुकानदारी चौपट हो जाएगी। हम खुद अतिक्रमण हटा ले रहे हैं, जिससे ओवरब्रिज बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बुधवार की दोपहर में कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बिजली विभाग की एक टीम कुतुबखाना रोड पर पहुंची। इसके बाद अपने हिसाब से सर्वे शुरू कर दिया। नापतोल और भूमि की पैमाइश देखकर व्यापारी आक्रोशित हो गए और टीम का घेराव कर सर्वे कार्य को रोक दिया। व्यापारियों का आक्रोश देखकर टीम ने सर्वे करने से पीछे हट गई। इसको लेकर व्यापारियों ने टीम के पास मौजूद कुछ कागजात को अपने कब्जे में ले लिया। इसमें बिजली की लाइनों को शिफ्ट करने की कार्ययोजना थी।

दुकानदारों ने कहा कि बताया कि जब इसको लेकर विवाद है तो सर्वे में इतनी तेजी क्यों दिखाई जा रही है। इसके लिए मेयर से वार्ता की गई है। इसके बाद व्यापारी सेवा संघ ने कोहाड़ापीर से कुतुबखाना तक अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से अनुरोध किया।

इस दौरान नदीम शमसी ने बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण से व्यापारी की दुकानदारी चौपट हो जाएगी। किसी भी हाल में ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर दीपक अग्रवाल, लकी, सरपाल, मनोज, आमिर, राजीव ठाकुर, विजय गुप्ता, नरेंद्र आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार