बरेली: कोरोना को हराने का संकल्प लेकर लगवाई वैक्सीन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कोरोना टीकाकरण का दूसरा अभियान शुक्रवार को चलाया गया। इस दौरान निजी मेडिकल कालेजों, रोहिलखंड मेडिकल कालेज, एसआरएमएस, राजश्री मेडिकल कालेज व गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व चिकित्सालय में भी टीकाकरण हुआ। रोहिलखंड में टीका लगवाने के बाद मैं वैक्सीनेटड हूं, और कोरोना के खिलाफ जंग जीतूंगा लिखे सेल्फी प्वांइट पर स्वास्थ्यकर्मी …

अमृत विचार, बरेली। कोरोना टीकाकरण का दूसरा अभियान शुक्रवार को चलाया गया। इस दौरान निजी मेडिकल कालेजों, रोहिलखंड मेडिकल कालेज, एसआरएमएस, राजश्री मेडिकल कालेज व गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व चिकित्सालय में भी टीकाकरण हुआ। रोहिलखंड में टीका लगवाने के बाद मैं वैक्सीनेटड हूं, और कोरोना के खिलाफ जंग जीतूंगा लिखे सेल्फी प्वांइट पर स्वास्थ्यकर्मी सेल्फी लेते नजर दिखाई दिए। वहीं आर्ब्जवेशन हॉल में बनाए गए मूवी प्वाइंट में हिंदी फिल्में भी दिखाई गईं।

रोहिलखंड मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल में कोरोना टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण में नोडल अफसर मेधावी अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के पदाधिकारियों ने टीकाकरण करवाकर दूसरे स्टाफ को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीन चंद्रमोहन, चिकित्सा अधीक्षक डा. भूषण कुमार, हेड ऑफ द डिपार्टमेंट सर्जरी डा. शरद, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डा. सीमा ने टीका लगवाया और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित किया। अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए तीन अलग-अलग केंद्र बनाए गए थे। एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था।

आर्ब्जवेशन हॉल में एक मूवी प्वाइंट भी बनाया गया, जिसमें हिंदी फिल्म चलाई गई। प्रथम चरण की अपेक्षा इस बार टीकाकरण का लाभार्थियों ने अधिक लाभ उठाया। इस मौके पर डीन डा. चंद्र मोहन, चिकित्सा अधीक्षक डा. भूषण कुमार, प्रशासनिक अधिकारी डा. फैज शमसी आदि मौजूद रहे।

खुशलोक में 80 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का टीका
स्टेडियम रोड स्थित खुशलोक हॉस्पिटल में कोरोना टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण में शहर विधायक डा. अरुण कुमार, सीएमओ डा. एसके गर्ग ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन शुरू करवाया। इस दौरान सबसे पहले अस्पताल संचालक डा. विनोद पागरानी, डा. मुक्ता पागरानी और डा. ललित पागरानी ने कोरोना का टीका लगवाकर स्टाफ को प्रोत्साहित किया और उनकी शंकाओं को दूर किया। इस दौरान डब्ल्यूएचओ सर्विलांस अधिकारी डा. पीवी कौशिक, डा. रवीश अग्रवाल, आईएमए अध्यक्ष डा. मनोज अग्रवाल, दुर्गेश खटवानी, मुकेश खटवानी आदि मौजूद रहे।

महापौर ने लगवाया कोरोना का टीका
मिशन हॉस्पिटल में शुक्रवार को महापौर डा.उमेश गौतम ने कोरोना का टीका लगवाया। महापौर ने कहा कि यह वैक्सीन न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि दो-दो वैक्सीन बनाकर भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। इस दौरान सांसद धर्मेद्र कश्यप समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी रहे।

एसआरएमएस में 275 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया कोरोना टीका
एसआरएमएस मेडिकल कालेज में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 275 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने सभी से टीकाकरण कराने की अपील की। मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने भी इसे बेहद जरूरी बताया।

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीन का पहला टीका डा. शशांक भंशाली ने लगवाया। तीन सौ लोगों का आज वैक्सीनेशन होना था, जिसमें से शाम 5 बजे तक 275 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान डा. ललित सिंह, डा. पीएल प्रसाद, डा. दीप पंत, डा. स्मिता गुप्ता, डा. पियूष अग्रवाल, डा. रोहित शर्मा, डा. शुभांशु गुप्ता, डा. शोभित शर्मा, डा. अभिनव पांडेय, डा.कपिल चक्रवर्ती सहित वैक्सीनेशन कराने वाले डाक्टरों ने वैक्सीन को सुरक्षित बता कर सभी से वैक्सीनेशन की अपील की।

अनीस बेग ने लगवाया टीका
बेग हॉस्पीटल के संचालक डा. अनीस बेग ने भी शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बेवजह ही लोग वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला रहे हैं, टीके के बाद किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई है, यह पूरी तरह सुरक्षित है।

संबंधित समाचार