बरेली: चौरा चौरी कांड की शताब्दी पर गिनीज बुक में दर्ज होगा ‘वंदे मातरम’
अमृत विचार, बरेली। जिले के सभी स्कूलों में गुरुवार को चौरी चौरा कांड शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इसी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए वंदे मातरम गीत का गायन भी होगा। बच्चों के गाए हुए गीत की वीडियों को सभी स्कूल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर …
अमृत विचार, बरेली। जिले के सभी स्कूलों में गुरुवार को चौरी चौरा कांड शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इसी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए वंदे मातरम गीत का गायन भी होगा। बच्चों के गाए हुए गीत की वीडियों को सभी स्कूल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे, जिससे एक रिकॉर्ड बनाया जा सके।
इस पूरे कार्यक्रम की देख रेख के लिए पूर्व माध्यमिक तालगौटिया के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष चंद्र को इसका नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। चार फरवरी 1922 को चौरी चौरा कांड हुआ था। शासन ने इसके सौ साल पूरे होने पर चौरी चौरा शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम के नोडल सुभाष चंद्र मौर्या ने बताया कि गुरुवार को सभी स्कूलों में रैली का आयोजन होगा। शहीद स्मारकों पर वंदेमातरम गायन समेत अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। सुभाष मौर्या ने बताया कि बुधवार से सभी स्कूलों में बच्चों के गाने की अपलोडिंग शुरू हो गई है। सभी छात्र वंदेमातरम का गायन सैल्यूट मुद्रा में करेंगे। गायन वंदेमातरम गीत के केवल प्रथम छंद का ही होना है। प्रत्येक शब्द का उच्चारण त्रुटि हीन होना चाहिए। साथ ही गायन बाधित नहीं होना चाहिए। वीडियो केवल 30 सेकेंड का ही होना चाहिए।
