बरेली: प्लास्टिक बोतल क्रश करें, मिलेगी प्लास्टिक के कचरे से आजादी
अमृत विचार, बरेली। स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को शर्मसार करने वाली स्थिति के बाद भी प्लास्टिक का कचरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे आजादी पाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित होती नजर आ रही हैं। इसके चलते अब एक बार फिर राजेंद्र नगर स्थित नरिश स्टोर पर बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज की तरफ से प्लास्टिक …
अमृत विचार, बरेली। स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को शर्मसार करने वाली स्थिति के बाद भी प्लास्टिक का कचरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे आजादी पाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित होती नजर आ रही हैं। इसके चलते अब एक बार फिर राजेंद्र नगर स्थित नरिश स्टोर पर बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज की तरफ से प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन लगा दी गई है। शनिवार को शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने प्लास्टिक की खाली बोतलें फेंकने या कूड़ेदान में डालने की जगह क्रशिंग मशीन में डालने के प्रति लोगों को जागरूक किया।
विधायक ने कंपनी के प्रबंध निदेशक घनश्याम खंडेलवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरिश स्टोर देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। बीएल एग्रो का यह पहला प्रयास नहीं है। पूर्व में बरेली जंक्शन पर भी मशीन लगाई जा चुकी है। कंपनी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार करने के साथ ही वोकल में लोकल को रोजगार देने का प्रयास कर रही है।
सीएमडी घनश्याम खंडेलवाल ने अधिशासी निदेशक आशीष की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं में एक अलग सोच और नई ऊर्जा देखने को मिल रही है जिसमें आशीष की भूमिका अहम है। इधर, अधिशासी निदेशक ने कहा कि खाद्य सामग्री को 2022 तक हर रसोई तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। गृहिणियां चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। उद्घाटन समारोह में रागिनी खंडेलवाल, स्वाति खंडेलवाल, स्वतंत्र निदेशक डॉ. आरपी सिंह, जीएम अजय भट्ट आदि उपस्थित रहे।
एक लीटर की 50 किलो तक बोतलें होती हैं क्रश
करीब सवा तीन लाख रुपये की इस मशीन में एक बार में एक लीटर तक की 50 किलो तक खाली बोतलें नष्ट की जा सकती हैं। बरेली जंक्शन पर पिछले दिनों बीएल एग्रो की तरफ से प्लेटफार्म पर क्रशिंग मशीन लगाई गई थी। परिणाम बेहतर मिलने पर रेलवे अब विभिन्न कंपनियों से यह मशीन लगाने की बात कर रहा है।
