मुरादाबाद: वसंत महोत्सव में मैथिली ठाकुर के सुरों की आज बहेगी बयार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित रेलवे स्टेडियम में वसंत महोत्सव के चार दिवसीय संस्कृतिक कार्यक्रम में आज पहले दिन शाम सात बजे से प्रसिद्ध लोक गायिका और राइजिंग स्टार की पहली फाइनलिस्ट मैथिली ठाकुर के सुरों की बयार बहेगी। कार्यक्रम को लेकर लोगों में बेकरारी बढ़ती जा रही है। कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर के साथ …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित रेलवे स्टेडियम में वसंत महोत्सव के चार दिवसीय संस्कृतिक कार्यक्रम में आज पहले दिन शाम सात बजे से प्रसिद्ध लोक गायिका और राइजिंग स्टार की पहली फाइनलिस्ट मैथिली ठाकुर के सुरों की बयार बहेगी।

कार्यक्रम को लेकर लोगों में बेकरारी बढ़ती जा रही है। कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर के साथ पूरा मुरादाबाद झूमेगा। कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है और तमाम व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रहीं हैं।

वहीं पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यंजन लिटी चोखा, मखाने की खीर, लीची जूस, सिलाव का खाजा, गया का अनरसा एवं तिलकुट, बाढ़ का लाई, पेडुकिया, ठेकुआ, उदवंतनगर का खूरमा, फतुहा का बिलग्रामी के साथ ही हस्त कला, मूर्तिकला, चित्रकला और बनारसी साड़ियों के स्टाल कार्यक्रम में लोगों की आकर्षण का केंद्र बनें रहेंगे।

संबंधित समाचार