बरेली: 16 मार्च से बीएससी पैरामेडिकल की परीक्षाएं, 6 मार्च से बीएएमएस के चैलेंज मूल्यांकन के आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी पैरामेडिकल प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सभी परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी और 22 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी किया गया है। जो शेड्यूल जारी किया …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी पैरामेडिकल प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सभी परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी और 22 मार्च तक चलेंगी।

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी किया गया है। जो शेड्यूल जारी किया गया है उसमें बदलाव भी किया जा सकता है। सभी परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। कुछ दिनों पहले ही विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीबीए, बीसीए समेत विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होते हैं महाविद्यालयों में छात्रों की संख्या कम दिखने लगी है।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीएएमएस व बीयूएमएस छात्र उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को चुनौती दे सकें। विश्वविद्यालय ने चैलेंज मूल्यांकन के आवेदन 6 मार्च से खोल दिए हैं। छात्र 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा कर सकते हैं। चैलेंज मूल्यांकन के लिए वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सत्र 2019-20 की मुख्य और पूरक परीक्षा दी थी। सिर्फ उन्हीं विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन किया जा सके। आवेदन के लिए छात्रों को 25 सौ रुपये का शुल्क चुकाना होगा।

 

संबंधित समाचार