हरदोई: बालामऊ जंक्शन से दो ब्रांचों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
कछौना/हरदोई, अमृत विचार। बालामऊ जंक्शन से दोनों ब्रांच लाइनों का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर ट्रैक पर शीघ्र विद्युत से संचालित रेल गाड़ियां दौड़ेगी। जिसका सोमवार को इलेक्ट्रिक पावर वैगन सेट के पास मुख्य सुरक्षा आयुक्त व डीआरएम ने भूमि पूजन कर विद्युत प्रवाह कर नई सौगात दी। अब इन ब्रांच लाइनों पर 100 किलोमीटर …
कछौना/हरदोई, अमृत विचार। बालामऊ जंक्शन से दोनों ब्रांच लाइनों का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर ट्रैक पर शीघ्र विद्युत से संचालित रेल गाड़ियां दौड़ेगी। जिसका सोमवार को इलेक्ट्रिक पावर वैगन सेट के पास मुख्य सुरक्षा आयुक्त व डीआरएम ने भूमि पूजन कर विद्युत प्रवाह कर नई सौगात दी।
अब इन ब्रांच लाइनों पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रेल गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी। जिससे आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे बालामऊ, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर तक रेल यात्रियों व माल ढुलाई में सुगमता होगी। इस अवसर पर डीआरएम तरुण प्रकाश, स्टेशन अधीक्षक एसए हैदर, स्टेशन मास्टर, जीआरपी इंचार्ज, आरपीएफ इंचार्ज सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
