लखनऊ: एकमुश्त समाधान योजना अब 31 मार्च तक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन की ओर से एकमुश्त समाधान योजना की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। इसके पहले यहां योजना सोमवार को समाप्त हो रही थी। वहीं, पंजीकृत उपभोक्ताओं द्वारा समस्त मूल बकाया धनराशि एवं वर्तमान मासिक बिल को जमा करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च ही रहेगी। …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन की ओर से एकमुश्त समाधान योजना की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। इसके पहले यहां योजना सोमवार को समाप्त हो रही थी। वहीं, पंजीकृत उपभोक्ताओं द्वारा समस्त मूल बकाया धनराशि एवं वर्तमान मासिक बिल को जमा करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च ही रहेगी। जिसको जमा कराने पर उपभोक्ता का 31 जनवरी 2021 तक के बकाये पर लगा अधिभार समाप्त कर दिया जायेगा।

ऊर्जा मंत्री  द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त भार वाले घरेलू एवं निजी नलकूप श्रेणियों के समस्त विद्युत बकाएदार उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना में शामिल होने के लिये और समय मिल गया है।उन्होंने अपील की है कि उपभोक्ता इस योजना में पंजीकरण के लिए बिना अन्तिम तिथि का इन्तजार किये पंजीकरण

संबंधित समाचार