बरेली: जमीन पर न जलें चिताएं, इसलिए संजयनगर में ईंट-मिट्टी से बनाए अस्थायी चबूतरे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। श्मशान स्थलों पर कोरोना काल में अन्य दिनों के मुकाबले तीन से चार गुना ज्यादा शव पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्मशान स्थल पर व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए श्मशान घाटों पर ईंट-मिट्टी के अस्थायी चबूतरे बनाए जा रहे हैं। संजयनगर श्मशान भूमि में 15 से …

बरेली, अमृत विचार। श्मशान स्थलों पर कोरोना काल में अन्य दिनों के मुकाबले तीन से चार गुना ज्यादा शव पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्मशान स्थल पर व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई हैं। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए श्मशान घाटों पर ईंट-मिट्टी के अस्थायी चबूतरे बनाए जा रहे हैं। संजयनगर श्मशान भूमि में 15 से 20 चिताएं एक साथ जलाने के लिए ईंट-मिट्टी का बड़ा चबूतरा तैयार करने का काम शुरू हो गया है। पक्का चबूतरा बनने में अभी समय लगेगा।

कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ही संजयनगर, गुलाबबाड़ी व सिटी श्मशान भूमि में अंत्येष्टि के लिए शवों की संख्या काफी बढ़ गई है। सिटी श्मशान भूमि पर 33 चबूतरे बने हैं। दाह संस्कार के बाद तीन दिन तक अस्थियां एकत्र नहीं की जाती हैं। ऐसे में चबूतरे खाली न होने की वजह से ज्यादातर शवों के दाह संस्कार के लिए जमीन पर भी चिताएं तैयार की जा रही हैं।

यही हाल संजयनगर श्मशान स्थल का है। नगर निगम प्रशासन ने इस दिक्कत को देखते हुए इन दोनों श्मशान घाटों के साथ ही गुलाबबाड़ी श्मशान स्थल पर नए चबूतरे तैयार करने का निर्णय लिया था। इसके तहत संजयनगर में ईंट-मिट्टी से नया चबूतरा तैयार किया जा रहा है। इस पर एक साथ 15 से 20 शवों की अंत्येष्टि की जा सकती है।

संजयनगर श्मशान भूमि ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी महेंद्र पटेल का कहना है कि पक्का चबूतरा बनाने के लिए कम से कम 15 से 20 दिन का समय चाहिए, क्योंकि जब तक नवनिर्मित चबूतरे को कई दिनों तक अच्छी तरह से पानी नहीं दिया जाएगा, तब तक वह मजबूत नहीं होगा। शव जलाने के दौरान चबूतरा चटक सकता है। उधर गुलाबबाड़ी और सिटी श्मशान भूमि पर इसी तरह के चतूबरों का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि इन चबूतरों पर टीनशेड नहीं बिछाया गया है। ऐसे में मौसम खराब होने या बारिश होने पर इन नवनिर्मित चबूतरों पर शवों का अंतिम संस्कार करने में दिक्कत आएगी।

संजयनगर में ईंट-मिट्टी से अस्थायी चबूतरा तैयार किया जा रहा है। इसके बाद शवों की अंत्येष्टि करने में आ रही दिक्कत खत्म हो जाएगी। -विजय कुमार, नामित अधिकारी, संजयनगर श्मशान स्थल व कर अधीक्षक नगर निगम

संबंधित समाचार