बरेली: नवनिर्वाचित प्रधान ने छत से समर्थकों के लिए लुटाए नोट, वीडियो वाायरल
बरेली, अमृत विचार। पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधान अपने-अपने तरीके से जीत का जश्न मना रहे हैं। कोई विजयी जुलूस निकाल रहा है तो कोई जनसभा को संबोधित कर ग्रामीणों का धन्यवाद कर रहा है। कैंट थाना क्षेत्र में जीत की खुशी में एक प्रधान ने मकान की छत पर खड़े होकर …
बरेली, अमृत विचार। पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधान अपने-अपने तरीके से जीत का जश्न मना रहे हैं। कोई विजयी जुलूस निकाल रहा है तो कोई जनसभा को संबोधित कर ग्रामीणों का धन्यवाद कर रहा है। कैंट थाना क्षेत्र में जीत की खुशी में एक प्रधान ने मकान की छत पर खड़े होकर परिवार के लोगों के साथ समर्थकों पर नोटों की बारिश कर डाली। नोट लूटने के चक्कर में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रधान और उसके समर्थकों पर महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद मुख्यमंत्री और निर्वाचन आयोग ने विजयी जुलूस पर पाबंदी लगा दी थी। बावजूद खुलेआम देहात के क्षेत्रों में प्रधान बनने के बाद समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया। इस मामले में पुलिस ने कई जगह रिपोर्ट भी दर्ज की थी लेकिन अब शहर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उस वीडियो में नवनिर्वाचित हुए प्रधान के समर्थक उनके परिवार के लोगों पर नोटों की बारिश की जा है। किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो की सच्चाई में पता चला है कि यह वीडियो कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम नबीनगर का है। यहां पर नवनिर्वाचित हुए प्रधान सलीम शाह के समर्थक और उनके परिवार के लोगों ने जीत के जश्न में नोटों की बारिश की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में प्रधान और उसके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है जिसमें साफ तौर से देखा जा रहा है कि प्रधान की तरफ से नोटों की बारिश की जा रही है। पुलिस इस मामले में प्रधान और उसके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर रही है। -राजीव सिंह, इंस्पेक्टर कैंट
