संतकबीर नगर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत से मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगहिया स्थित मणि पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज पर खड़े टैंकर में पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चालक हो गया। घटना के …

संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगहिया स्थित मणि पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज पर खड़े टैंकर में पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं चालक हो गया। घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर पूछताछ की और छानबीन में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, इंडस्ट्रीयल चौकी इंचार्ज गयासुद्दीन ने बताया कि देवरिया जिले के रुद्रपुर इलाके के मांगा कोडर निवासी 30 वर्षीय संदीप पुत्र श्रीराम पंजाब में नौकरी करता है। वह अपने निजी पिकअप से अपनी 28 वर्षीय पत्नी गुड़िया बेटा शनि (10), अभिमन्यु (7) और 48 वर्षीय सास तारा देवी के साथ देवरिया जा गए थे।

हाइवे पर मणि पेट्रोल पंप के पास ओवर ब्रिज पर खड़े टैंकर से पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में चालक घायल हो गया। जबकि चालक की पत्नी दोनों बेटे और सास की मौत हो गई। घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। परिजन और रिश्तेदार सूचना पर पहुंच गए। शवों को कब्जे में ले लिया गया है।

संबंधित समाचार