डीजीपी की कमान संभालते ही तेवर में दिखे मुकुल गोयल, कहा- मित्र पुलिस का असली…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी के नये डीजीपी के रूप में मुकुल गोयल ने कमान संभालते ही शुक्रवार को साफ कर दिया कि कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा कायम रखा जायेगा, किसी भी कीमत पर पुलिस और माफिया का गठजोड़ नहीं चलेगा। डीजीपी गोयल ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना चुनौती है। उन्होंने कानपुर …

लखनऊ। यूपी के नये डीजीपी के रूप में मुकुल गोयल ने कमान संभालते ही शुक्रवार को साफ कर दिया कि कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा कायम रखा जायेगा, किसी भी कीमत पर पुलिस और माफिया का गठजोड़ नहीं चलेगा। डीजीपी गोयल ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना चुनौती है। उन्होंने कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड पर मुकुल गोयल बोले कि कुछ छोटी गलतियों की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई थी। कई वर्षों से अपराधियों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच गठजोड़ बना था, जिसे ठीक ढंग से देखा नहीं गया।

उन्होंने बातचीत में कहा कि जनता के बीच एक मित्र पुलिस का चेहरा बना रहे इस पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही थानों पर फारिया​दियों के साथ अच्छा आचरण अपनाया जाये इसके लिए हर जिले में समय—समय पर पुलिस जवानों का जनता के प्रति कैसा आचरण हो इसके लिए भी कार्यशालाओं के दौरान प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बीच अपराधियो पर शिकंजा भी कसेगा, आम जनता राहत महूसस कर सके इसके​ लिए कानून व्यवस्था के प्रति खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त किया जायेगा।

जनता की मदद से होगा अपराध नियंत्रण
नव नियुक्त डीजीपी ने कहा कि यूपी में अपराध पर लगाम कसने के लिए जनता का भी सहारा लिया जायेगा। कानून की मदद करने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले स्तर के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए जायेंगे कि वह क्षेत्रीय स्तर पर जनता से मुलाकात करते रहें और उनकी फरियाद को सुनें और थाना स्तर पर कोई मामला न लटके इका विशेष ध्यान दिया जाये।

हर छोटे से छोटे अपराध पर होगी निगरानी
डीजीपी मुकुल गोयल बातचीत में कहा कि कई बार छोटे-छोटे अपराधों की अनदेखी बड़ी घटनाओं को जन्म देती है। इसलिए हर छोटे से छोटे अपराध पर ध्यान देकर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अधिक संवेदनशील होकर हर छोटी घटना में करवाई का संदेश भी देना होगा। मैं चाहूंगा कि अधिकारी फील्ड में जाएं और थाना स्तर पर पीड़ितों की सुनवाई और कार्रवाई की समीक्षा करें।

यूपी के विषय में अच्छा खासा अनुभव रखते हैं मुकुल गोयल
मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर रहे। इस दौरान कई माफियाओं पर शिंकजा कसा गया था। इससे पहले मुकुल गोयल मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे। इसके साथ उन्होंने एसपी आजमगढ़ की भी जिम्मेदारी संभाली। वह कानपुर, आगरा और बरेली रेंज के डीआईजी भी रहे। मुकुल बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भी रहे। इसके साथ वह आईटीबीपी, बीएसएफ में भी बड़े पदों पर रह चुके हैं। रेलवे, सीबीसीआईडी में भी उन्होंने प्रतिठति पदों पर काम किया।

2024 तक रहेगा कार्यकाल
1987 बैच के आइपीएस अफसर मुकुल गोयल का यूपी में डीजीपी के रूप में करीब ढाई साल का कार्यकाल रहेगा। मुकुल गोयल हाल ही में बीएसएफ में एडीशनल डीजी थे। वह फरवरी 2024 तक है। डीजीपी बने रह सकते हैं।

संबंधित समाचार